6 महिलाओं की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घायल... हाइवे पर मची चीख पुकार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 06:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस दर्दनाक दुर्घटना में एक ही परिवार की छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा फतेहपुर के हरसावा गांव के पास बीड़ क्षेत्र में हुआ, जहां एक कार और तेज रफ्तार ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई।

शोक कार्यक्रम से लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी लोग लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में एक पारिवारिक शोक कार्यक्रम में शामिल होकर फतेहपुर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार हरसावा गांव के पास पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

छह महिलाओं की मौत, तीन की हालत नाजुक

हादसे में कार सवार एक ही परिवार की छह महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया।

घायलों को सीकर किया गया रेफर

सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत फतेहपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सीकर रेफर कर दिया गया।

इलाके में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई। घटना की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News