मौतों की दूसरी बड़ी वजह है हार्ट अटैक

Thursday, Oct 24, 2019 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण अडवानी और फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर आघात और उसकी रोकथाम के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार को शामिल हुए। ‘इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन’ के अध्यक्ष डॉ. विनीत सूरी के अनुसार, आघात मौतों की दूसरी सबसे बड़ी वजह है। दुनियाभर में हर 2 सैकेंड में किसी व्यक्ति को आघात होता है और 6 सैकेंड में इसकी वजह से एक व्यक्ति की जान जाती है।

 

डॉ. विनीत ने कहा कि आहार पर नियंत्रण, उचित रक्तचाप स्तर बनाकर, कोलैस्ट्रॉल कम करके और नियमित रूप से व्यायाम करने जैसे सामान्य तौर-तरीके अपनाकर 80 प्रतिशत आघात को रोका जा सकता है। यह कार्यक्रम अपोलो अस्पताल के तंत्रिका विज्ञान संस्थान और इंडियन स्ट्रोक एसोसिएशन ने 29 अक्तूबर को विश्व आघात दिवस के मद्देनजर संयुक्त रूप से आयोजित किया। इस मौके पर शर्मिला टैगोर ने कहा कि यह कार्यक्रम काफी सूचनात्मक था और कुछ बेहद भावुक कहानियां सुनने को मिलीं। आयोजकों ने कार्यक्रम में मौजूद अडवानी, टैगोर और अन्य गण्यमान्यों को सम्मानित किया।

Seema Sharma

Advertising