चारा घोटाला: दुमका कोषागार मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई सुनवाई

Thursday, Mar 22, 2018 - 12:17 PM (IST)

पटनाः बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला से संबंधित दुमका कोषागार मामले में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव रिम्स में भर्ती होने के कारण सुनवाई में हाजिर नहीं हो पाए। लालू को सीबीआई की विशेष अदालत द्वारा सोमवार को इस मामले में दोषी करार दे दिया गया था। 

लालू के वकील प्रभात कुमार के अनुसार शनिवार को सजा पर फैसला सुनाया जा सकता है। चारा घोटाला के चार मामलों में लालू के खिलाफ फैसला सुनाया जा चुका है। इस मामले की सुनवाई के दौरान ही लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई थी जिसके कारण उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। 

बता दें कि चारा घोटाला के दुमका कोषागार मामले में तीन करोड़ तेरह लाख रुपए का गबन हुआ था। अदालत ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को बरी कर दिया था। 

Punjab Kesari

Advertising