शहाबुद्दीन की याचिका पर हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने 27 अप्रैल तक दिल्ली पुलिस से मांगा जवाब

Wednesday, Mar 21, 2018 - 05:03 PM (IST)

पटना: दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा भुगत रहे राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस पीएस तेजी ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजकर 27 अप्रैल तक जवाब मांगा है। 

13 महीने में कम हुआ 15 किलोग्राम वजन 
जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन ने याचिका में कहा था कि उन्हें जेल में ऐसी जगह पर रखा गया है जहां ना तो रोशनी पहुंचती है ना ही हवा। इस स्थिति में वह गंभीर बिमारियों के शिकार हो सकते हैं। राजद के पूर्व सांसद ने अदालत को बताया है कि पिछले 13 महीने में उनका वजन 15 किलोग्राम कम हो गया है।

जेल में बंद छोटा राजन को मिल रही सभी सुविधाएं 
बता दें कि शहाबुद्दीन के वार्ड में करीब 80 विचाराधीन कैदी हैं। अपनी मांगों को लेकर इस वार्ड के कैदियों सहित पूर्व राजद सांसद पिछले तीन दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसके अतिरिक्त शहाबुद्दीन ने बताया है कि जेल में बंद छोटा राजन को जेल के अंदर टेलीविजन, किताबें और अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ उन्हें  आम कैदियों की सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं। 

Punjab Kesari

Advertising