चारा घोटाला के तीन मामलों की सुनवाई आज, सशरीर कोर्ट में पेश हो सकते हैं लालू

Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:24 PM (IST)

पटना/रांचीः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी के मामले में रांची की बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहें हैं। कोर्ट द्वारा इस मामले में लालू को साढ़े तीन साल की सजा के साथ दस लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त दुमका, डोरंडा व चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सुनवाई बुधवार को होगी।

जानकारी के अनुसार, लालू को इन तीनों मामलों की सुनवाई के लिए तीन विशेष कोर्ट में सशरीर पेश किया जा सकता है। चाईबासा कोषागार से 37.63 करोड़ रुपए, दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपए और डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी की गई है। चाईबासा कोषागार में कांड संख्या 68ए/96 के तहत, दुमका कोषागार में कांड संख्या आरसी 38ए/96 के तहत और डोरंडा कोषागार कांड संख्या आरसी 47ए/96 के तहत मामले की सुनवाई होगी। 

ठंड लगने से बिगड़ी लालू की तबीयत 
मंगलवार को ठंड लगने के कारण लालू की तबीयत बिगड़ गई। इस दौरान उनके लिए गर्म कपड़ों और अलाव का उचित प्रबंध किया गया। बता दें कि इससे पहले लालू ने कोर्ट में जज से कहा था कि उन्हें जेल में बहुत ठंड लगती है।  

Advertising