मोदी को धमकी भरा ईमेल भेजे जाने के मामले में 15 साल बाद सुनवाई

Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:51 AM (IST)

अहमदाबाद : शहर की एक अदालत ने करीब 15 साल पहले गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए धमकी भरे एक ईमेल के मामले में सुनवाई शुरू कर दी। मामले में एक स्थानीय निवासी मोहम्मद रिजवान कादरी आरोपी है।

सरकारी अभियोजक प्रतीक भट्ट ने कहा कि न्यायिक मजिस्ट्रेट जे एल परमार ने शिकायतकर्ता से जिरह के साथ पिछले हफ्ते मामले में सुनवाई शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई 27 जून को होगी। गुजरात पुलिस के आतंक विरोधी दस्ते के अनुसार कादरी ने दिसंबर , 2002 में मोदी को भेजे एक ईमेल में उन्हें और उनके ‘‘ सहयोगियों विहिप , बजरंग दल एवं आरएसएस ’’ को फरवरी , 2003 के अंत तक ‘‘ खत्म ’’ करने की धमकी दी थी। 

Punjab Kesari

Advertising