कश्मीर के हंदवाड़ा में स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला, लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Saturday, May 02, 2020 - 03:25 PM (IST)

श्रीनगर: कोरोना वारिर्यस की मुश्किलें हल होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोग सहयोग नहीं कर रहे और अगर यह वारिर्यस लोगों के पास जाते हैं तो कई बार हमले का शिकार भी हो जाते हैं। ऐस ही मामला कश्मीर के शांगस में सामने आया। दक्षिण कश्मीर के इस इलाके में स्क्रीनिंग के लिए गए स्वास्थ्यकर्मियों पर लोगों ने हल्ला बोल दिया और उन्हंे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस संदर्भ में जिले के सीएमओ ने डीसी को रिपोर्ट भी दी और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पहले भी घाटी में हैल्थकर्मियांे के साथ बदसलूकी के मामले सामने आ चुके हैं।


जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की एक टीम शंगास में कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के लिए गई थीं। लोगों ने जब उन्हें देखा तो गुस्सा हो गये। कुछ ने उन्हें पीटा और खदेड़ दिया। टीम वहां से निकल आई और उसने इस बात की जानकारी सीएमओ को दी। इस संदर्भ में एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इनमें साफ देखा जा रहा है कि महिला स्वास्थ्यकर्मी भाग रही हैं और उन्हें थप्पड़ भी मारे जा रहे हैं। वहीं सीएमओ डा मुख्तार का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। रेड जोन खारपोरा में भी लोग ऐसा कर चुके हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising