Health Update:प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई सुधार नहीं, डॉक्टर बोले-वे कई बीमारियों से ग्रसित

Sunday, Aug 16, 2020 - 01:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। प्रणब मुखर्जी की सेहत पर आर्मी अस्पताल ने हेल्थ अपडेट जारी किया है। सेना के रिसर्च व रेफरल अस्पताल ने कहा कि प्रणब की हालत में कोई सुधार नहीं आया है और उनको आईसीयू में वेंटिलेटर पर ही रखा गया है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हृदय गति, सांस की गति सहित अन्य क्लीनिकल पैरामीटर स्थिर हैं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनकी देखभाल कर रही है।

 

वहीं डॉक्टरों के मुताबिक मुखर्जी कई बीमारियों से ग्रसित हैं। बता दें कि प्रणब की सर्जरी से पहले उनकी कोरोना वायरस की जांच कराई गई थी, जो कि पॉजिटिव आई थी। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी थी। मुखर्जी (84) को 10 अगस्त को सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी ब्रेन की सर्जरी की गई थी। प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक भारत के 13वें राष्ट्रपति रहे हैं।

Seema Sharma

Advertising