देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 62.93 प्रतिशत: स्वास्थ्य मंत्रालय

punjabkesari.in Sunday, Jul 12, 2020 - 07:01 PM (IST)

नई दिल्लीः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लिए केन्द्र, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा की गई समन्वित कार्रवाई, इसका प्रभावी ढंग से प्रबंधन और समय पर इलाज से देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। मंत्रालय ने कहा कि आज की तारीख में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या से 2,42,362 अधिक हैं।
PunjabKesari
मंत्रालय ने बताया, ‘‘स्वस्थ होने की दर सुधर कर 62.93 प्रतिशत हो गई है।'' उसने बताया, ‘‘चौतरफा प्रयासों के कारण अधिक से अधिक लोग स्वस्थ हो रहे है।'' देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 2,92,258 मरीजों का इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे में कुल 19,235 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए है। रविवार को कोविड-19 से ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,34,620 हो गई।
PunjabKesari
इस बीच देश में रविवार को कोरोना वायरस के 28,637 और मामले सामने आए है जिससे देश में मामलों की कुल संख्या 8,49,553 पहुंच गई है। मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक आंकड़ों के अनुसार देश में इस बीमारी से 551 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या 22,674 हो गई है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News