स्वास्थ्य मंत्रालय बोला- देश में डेल्टा प्लस वैरिएंट के मिले 22 मामले

Tuesday, Jun 22, 2021 - 05:44 PM (IST)

नई दिल्लीः स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 21 जून को एक दिन में कोविड टीके की सबसे अधिक खुराक दी गई, इनमें से 36.32 प्रतिशत टीके शहरों क्षेत्रों में लगाये गये, 63.68 प्रतिशत टीके ग्रामीण क्षेत्रों में लगाये गये है।

मंत्रालय ने कहा कि रकार का कहना है कि टीकाकरण के मामले में शीर्ष दस स्थान पर रहने वाले राज्यों में मध्य प्रदेश , कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, असम शामिल हैं। सात मई को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आने के बाद देश में इस महामारी के रोजाना आने वाले मामलों में लगभग 90 प्रतिशत की गिरावट आई है।

मंत्रालय ने कहा कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस वैरिएंट' के 22 मामलों का पता चला है; यह अभी भी चिंता का एक वैरिएंट नहीं है। डेल्टा प्लस वैरिएंट के 22 मामलों में से महाराष्ट्र के रत्नागिरि, जलगांव से 16 और मध्य प्रदेश तथा केरल से शेष मामले सामने आये है।

Yaspal

Advertising