'गाजर खाइए, प्रदूषण को भगाइए'...स्वास्थ्य मंत्री ने दी यह सलाह, लोगों ने कर दिया ट्रोल

Monday, Nov 04, 2019 - 10:51 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दिल्ली और उसके आसपास पर हुई बारिश के बावजूद भी प्रदूषण खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। जहां एक तरफ प्रदूषण रोकने के उपायों पर चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने प्रदूषण से बचने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं। 

हर्षवर्धन ने ट्विटर पर लिखा कि गाजर खाने से शरीर को विटामिन ए, पोटेशियम और एंटीऑक्सिडेंट मिलते हैं जो भारत में रतौंधी से बचाते हैं। उन्होंने कहा कि भारत में ये बीमारी आम तौर बड़ी संख्या में देखने को मिलती है, गाजर प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से भी लड़ने में मदद करता है। स्वास्थ्य मंत्री ने ये ट्वीट सही भोजन, बेहतर जीवन अभियान के प्रमोशन में किया है।

हर्षवर्धन की यह राय लोगों को रास नहीं आई और उन्हे ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने लिखा कि सरकार को सलाह देने की बजाय इस समस्या का हल निकालना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में भयंकर प्रदूषण है।रविवार को प्रदूषण का स्तर तीन साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।  शाम सात बजे एक्यूआई 490 था जो गंभीर श्रेणी में आता है। 

 

vasudha

Advertising