स्वास्थ्य मंत्री आए एक्शन में, औचक दौरा कर 16 डाक्टर किए संस्पेंड

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 02:14 PM (IST)

जम्मू: स्वास्थ्य मंत्री बाली भगत ने जम्मू के चीफ मेडिकल अफिसर को अटैच करने के साथ ही 16 डाक्टरों को डयूटी से निलंबित कर दिया है। उन्होंने शहर में विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक दौरा किया और पाया कि कई जगह पर स्टॉफ गैरहाजिर है तो कई जगह पर ताला लगा हुआ है। जम्मू में कुल 22 अर्बन हैल्थ सेंटर हैं और मंत्री ने सभी का दौरा किया। उन्होंने यह औचक दौरा शाम को पांच से आठ बजे के बीच किया और डयूटी के समय डाक्टरों को गैरहाजिर पाते हुए फौरन कार्रवार्ई की।


भगत के दौरे के दौरान तालाब खटिकां, शास्त्री नगर और तालाब तिल्लो के अर्बन हैल्थ सेंटरों पर ताला लगा हुआ था। इन तीनों स्वास्थ्य केन्द्रों का स्टाफ मौके पर ही निलंबित कर दिया गया है। वहीं कुछ अन्य केन्द्रों में भी स्टाफ मौजूद नहीं था। मंत्री ने जम्मू के सीएमओ को भी अटैच कर दिया है। जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएमओ डा संजय तुरकी को चार्ज सौंपा गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News