दिल्ली में नियंत्रण में है कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री बोले- आज आ सकते हैं कोरोना के 5,000 से कम केस

Thursday, Jan 27, 2022 - 02:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को कहा कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के हालात काबू में आ रहे हैं। जैन ने कहा कि राजधानी दिल्ली में आज कोरोना के केसों में गिरावट दर्ज हो सकती है। आज यहां कोविड-19 के 5,000 से कम नए मामले आ सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में पॉजिटिवटी रेट भी नीचे आ सकता है। दिल्ली में बुधवार को 7,498 नए कोरोना केस सामने आए और मंगलवार को  6,028 केस सामने आए। रिकवरी दर बुधवार को 10.59 फीसदी थी।

दिल्ली में कोरोना के केस कम होने के चलते केजरीवाल सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके अलावा अब 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। कोरोना के घटते मामलों के साथ ही दिल्ली में प्रतिबंधों को कम करने की मांग हो रही थी।ऐसे में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने गुरुवार को अहम बैठक बुलाई थी। वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत कुछ पाबंदियों को कम करने का फैसला किया गया है। दिल्ली में अभी नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। 

 

rajesh kumar

Advertising