दिल्ली में कोरोना के 5481 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री बोले- वीकेंड कर्फ्यू को लॉकडाउन के तौर पर न देखें

Tuesday, Jan 04, 2022 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 5,481 नये मामले सामने आये जो 16 मई के बाद सबसे अधिक है। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 8.37 प्रतिशत रही जबकि संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई। वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है, उसे लॉकडाउन के तौर पर नहीं लिया जाना चाहिए।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गत वर्ष 16 मई को कोविड-19 के 6,456 नये मामले सामने आये थे और 262 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 10.4 प्रतिशत रही थी। मंगलवार की संक्रमण दर 17 मई के बाद से सबसे अधिक है, जब यह 8.42 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के 531 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 41 के संक्रमित होने का संदेह है। 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, जबकि मध्यम लक्षण वाले 168 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। कुल 308 मरीज बिना लक्षण वाले या हल्के लक्षण वाले हैं और उन्हें ऑक्सीजन देने की जरुरत नहीं पड़ी है।

नई पाबंदियों के संबंध में किए सवाल पर जैन ने कहा कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सप्ताहांत में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन उसे लॉकडाउन नहीं माना जाना चाहिए। जैन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मजदूरों की स्थिति के प्रति पूरी संवेदनशीलता बरतते हुए कोविड-19 संबंधी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। बता दें कि आज हुई डीडीएमए की बैठक में वीकेंड कर्फ्यू लगाने का फैसला हुआ है। दिल्ली सरकार के जरूरी दफ्तर को छोड़कर बाकी वर्क फ्रोम होम कर दिया गया है। प्राइवेट ऑफिस में 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम होगा। दिल्ली मेट्रो और डीटीसी बसों में कोरोना प्रोटोकॉल सख्ती से लागू होगा। हर व्यक्ति के लिए मास्क लगाना जरूरी होगा। बेहद जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें।

 

rajesh kumar

Advertising