जिस अस्पताल में आग लगी उसमें पत्नी करती थी काम, आरोपो के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने दिया इस्तीफा

Saturday, Oct 22, 2016 - 12:44 AM (IST)

भुवनेश्वर: ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एसयूएम अस्पताल में आग लगने की घटना के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अटानु साव्य सांची नायक ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नायक के इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। पटनायक ने कहा कि उन्होंने नायक का इस्तीफा स्वीकार कर उसे मंजूरी के लिए राज्यपाल एससी जमीर को भेज दिया है।
 

गौरतलब है कि एसयूएम अस्पताल में आग लगने के बाद से ही नायक पर विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि अस्पताल से उनके हित जुड़े हैं और उनकी पत्नी इस चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देती हैं। इस अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में 17 अक्टूबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 100 मरीज झुलस गए थे।

Advertising