डिलीवरी के बाद बिगड़ी तबीयत, एक के बाद एक बेहोश होने लगी महिलाएं, खोई याददाशत

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 02:58 AM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश के रीवा में एक सरकारी अस्पताल में आपरेशन के जरिए बच्चों को जन्म देने के बाद 20-25 आयु वर्ग की पांच महिलाएं बेसुध हो गईं। शनिवार को एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्याम शाह सरकारी मेडिकल कॉलेज से जुड़े सरकारी गांधी मेमोरियल अस्पताल में बृहस्पतिवार को ये घटनाएं सामने आईं। 

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने मीडिया को बताया, "सी-सेक्शन के जरिए प्रसव के बाद महिलाएं बेसुध हो गईं लेकिन हम उन्हें ‘प्री-कोमा' या कोमा में जाने से बचाने में कामयाब रहे। इस परेशान करने वाली घटना के बाद उन्हें सामान्य वार्ड से आईसीयू में ले जाया गया। उनमें से चार को सामान्य स्थिति में आने पर वापस सामान्य वार्ड में भेज दिया गया है, जबकि एक महिला अभी भी आईसीयू में है।" 

डॉ. मिश्रा ने बताया, "इन महिलाओं के बेसुध होने की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सिजेरियन प्रक्रिया के दौरान उन्हें दी जाने वाली दवाओं और एनेस्थीसिया की खुराक की जांच की जा रही है। हमें लगता है कि यह 'बुपीवाकाइन' दवा का दुष्प्रभाव हो सकता है, जिसका इस्तेमाल स्पाइनल एनेस्थीसिया में किया जाता है। 

अस्पताल में इसका इस्तेमाल फिलहाल बंद कर दिया गया है और नमूने कोलकाता भेजे गए हैं।" उन्होंने कहा कि पांचों महिलाएं अब "बेहतर स्थिति" में हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनकी सेहत पर नज़र रख रही है। रीवा मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला का गृहनगर है, जो स्वास्थ्य विभाग भी संभालते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News