जारी है टर्मिनेट किए गए कर्मियों का संघर्ष, अस्पताल परिसर में लगाया धरना

Monday, Apr 06, 2020 - 05:00 PM (IST)

कठुआ (गुरप्रीत) : एस.आर.ओ. 24 के तहत गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में अस्थायी तौर पर सेवाएं देने वाले कर्मियों को टर्मिनेट किए जाने का विरोध जारी है। कर्मियों ने अस्पताल परिसर में ही सोशल डिस्टैंसिंग बनाकर धरना लगाकर अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जी.एम.सी. कठुआ प्रबंधन द्वारा उन्हें जानबूझ कर बाहर का रास्ता दिखाया है जबकि मौजूदा कोरोना वायरस के दौरे को देखते हुए इस समय स्पोटिंग स्टाफ की काफी जरूरत है। उन्होंने इस वायरस के चलते अस्पताल में बनाई गई विशेष वार्डों में ड्यूटी तक कर चुके हैं लेकिन अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

 

उन्होंने कहा कि पहले तो प्रबंधन ने एक्सटैंशन देने की बात कही  थी लेकिन बाद में उन्हें निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि एक्सटैंशन एक साल से लेकर छह साल तक हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि उनकी फिर से तैनाती की जाए। वहीं, बाद में कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भाजपा नेता प्रेम डोगरा को भी सौंपा। मौके पर पहुंचे डोगरा ने कहा कि वे उनकी मांगों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह को अवगत करवाएंगे ताकि इस दिशा में कोई उचित नीति बनाकर कर्मियों को राहत दिलाई जा सके। 
 

Monika Jamwal

Advertising