स्वास्थ्य विभाग की प्रेस कांफ्रेंस, कहा- मर​कज से जुड़े 400 लोग कोरोना पॉजिटिव

Thursday, Apr 02, 2020 - 04:31 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरसके आंकड़ो से जुड़ी जानकारी देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने वीरवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Confrence) कर कहा कि 24 घंटे में 328 नए मामले सामने आए हैं 12 नई डेथ रिपोर्ट हुई हैं। इनमें से अब तक कोरोना से 50 लोगों की मौत हो गई है। देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1965 है और इसमें कुल 50 मौते हो गई है हैं। अच्छी खबर यह है कि अब तक 151 लोग रिकवर हो चुके हैं 

 

मंत्रालय के संयुक्‍त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि मरकज के 9000 लोगों की पहचान हो गई है, ​जिन्हे quarantine किया गया है। उन्होंने कहा कि तब्लीग से जुड़े 400 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वैज्ञानिकों का मानना है कि देश में 21 दिन के लॉकडाउन की वजह से कोरोना वायरस के संभावित मामलों में बंद के 20वें दिन तक 83 फीसदी कमी लाने में मदद मिल सकती है। अध्ययन में यह बात भी कही गयी है कि अगर बंद के रूप में हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो संक्रमित लोगों की अनुमानित संख्या 2,70,360 तक पहुंच जाती और 5,407 लोगों की मौत हो जाती। 

 

अनुसंधानकर्ताओं का मानना है कि देश में बंद की वजह से संक्रमण का एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में संचार होने की गति धीमी होगी और संक्रमण के मामले कम होंगे। उनके अनुसार भारत में अगले 10 से 20 दिन में क्रमश:5,000 से 30,790 तक लक्षण वाले मामले हो सकते हैं।

vasudha

Advertising