राहुल का ऐलान- पलनीस्वामी के खिलाफ मतदान करेगी कांग्रेस

Sunday, Feb 19, 2017 - 01:36 AM (IST)

नई दिल्ली : कांग्रेस ने तमिलनाडु में जारी राजनीतिक उठा-पटक के बीच अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वह विधानसभा में पलनीस्वामी सरकार के विश्वासमत के खिलाफ मतदान करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु कांग्रेस को निर्देश देते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक विधानसभा में ईके पलनीस्वामी के खिलाफ मतदान करेंगे। तमिलनाडु कांग्रेस समिति के प्रमुख सू थिरूनावुक्करासर ने कहा कि पार्टी आला कमान के दिशा-निर्देशों के मुताबिक ही पार्टी के विधायक मतदान करेंगे। तमिलनाडु में कांग्रेस के 8 विधायक हैं।

उधर, द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एमके स्टालिन ने भी कहा कि उनकी पार्टी पलनीस्वामी सरकार के विश्वासमत के खिलाफ मतदान करेगी। तमिलनाडु में द्रमुक के 89 विधायक हैं। एक-एक विधायक के वोट पर नजर बैठाए पनीरसेल्वम खेमे के लिए कांग्रेस का यह रुख थोड़ा राहत देने वाला है। सत्ता संघर्ष के पहले चरण की जंग हार चुके पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम हर हाल में अंतिम बाजी जीतना चाहते हैं। ऐसे में उन्होंने प्रदेश के सभी विधायकों से अपील की है कि वे पलनीस्वामी के विश्वासमत के खिलाफ मतदान करें।

234 सदस्यीय विधानसभा में अन्नाद्रमुक के विधायकों की संख्या 134 है। इनमें से 123 विधायकों को पलनीस्वामी खेमे का माना जा रहा है। पलनीस्वामी को बहुमत साबित करने के लिए 118 विधायकों के समर्थन की जरूरत है। ऐसे में पनीरसेल्वम गुट का मानना है कि अगर अंतिम समय में 6-7 विधायक भी पाला बदल लेते हैं तो समीकरण बदल जाएगा।

Advertising