एक्टिंग करना चाहते थे PM मोदी, प्रचार में जुटे बड़े भाई ने खोले राज

Wednesday, Feb 22, 2017 - 07:26 PM (IST)

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बड़े भाई सोमा भाई मोदी खुद कभी राजनीति में आने की इच्छा नहीं रखते, लेकिन इन दिनों वह यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए जगह-जगह जाकर वोट मांग रहे हैं। मिर्जापुर में बातचीत में सोमा भाई ने विश्वास जताया कि यूपी में जीत का सेहरा भाजपा के सिर ही बंधेगा। उन्होंने राज्य की मौजूदा सरकार पर नाकारा होने का आरोप लगाया। सोमा भाई ने कहा कि भाजपा के लिए एसपी-कांग्रेस गठबंधन कोई चुनौती नहीं है। गुजरात के गधों को लेकर यूपी के सीएम अखिलेश के हालिया बयान के बारे में सोमाभाई ने कहा कि नेताओं का इस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना राजनीति के स्तर में आई गिरावट को दर्शाता है।

मोदी के वजह से वाराणसी में मिला आदर
सोमा भाई केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को बहुत अच्छा बताते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि बचपन में उन्हें खेलना और एक्टिंग करना बहुत पसंद था। खाने में बाजरे की रोटी बहुत चाव से खाते थे। सोमा भाई ने बताया कि नरेंद्र मोदी बचपन में किसी बात पर गुस्सा होते थे, तो एक कोने में जाकर बैठ जाते थे। सोमा भाई को हाल में वाराणसी के मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में आए लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखा गया था।

सोमा भाई ने कहा कि नरेंद्र मोदी का भाई होने की वजह से ही उन्हें वाराणसी में लोगों से बहुत आदर मिल रहा है। कुछ लोगों का मानना है कि इस बार 2014 जैसे हालात नहीं है। भाजपा को एसपी-कांग्रेस गठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है, यही वजह है कि सोमा भाई को भी भाजपा प्रत्याशियों के प्रचार के लिए मैदान में उतारना पड़ा है।

Advertising