मोदी के मंत्री के सामने तिरंगे का अपमान, बैठक में लगा उल्टा झंडा

Tuesday, Jan 17, 2017 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्ली : पिछले सप्ताह अबूधाबी में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और उनके समकक्ष सऊदी मंत्री के साथ बैठक के दौरान सऊदी सरकार की एक बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली। दरअसल, दोनों मंत्रियों की बैठक के दौरान तिरंगा झंडा उल्टा लगा हुआ था। ऐसा तब हुआ है जब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तिरंगा वाले पांवदान बेचने को लेकर ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से माफी मांगने को कहा। अमेजन के पांवदान पर तिरंगा छपा हुआ था। विदेशमंत्री ने अमेजन को चेतावनी दी थी कि अगर अमेजन ने अमुक उत्पाद को अपनी बिक्री सूची से नहीं हटाया, तो अमेजन के किसी भी प्रतिनिधि को वीजा नहीं जारी किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अक्षय ऊर्जा पर एक राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने अबूधाबी पहुंचे थे। इस बैठक की तस्वीर सऊदी प्रेस एजैंसी ने ट्विटर पर पोस्ट की थी। बैठक के बाद गोयल ने ट्वीट कर कहा कि सऊदी समकक्ष खालिद अल फलीह के साथ भारत और सऊदी अरब के बीच अक्षय उर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई है।

Advertising