दिल्ली में कार ड्राइवर की करतूत!, ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका कर 100 मीटर घसीटा, Video

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 07:07 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के रेल लाइट क्रॉसिंग से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इसका सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक कार के बोनट पर लटके हुए हैं, जबकि ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा है और उनसे बचने की कोशिश कर रहा है। यह घटना शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। दिल्ली के बेर सराय की यह वीडियो राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल भी खड़े कर रही है। वीडियो देखकर लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ही नहीं सुरक्षित है तो आम लोगों का क्या होगा? 

बोनट पर लटके हैं पुलिसकर्मी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद रंग की कार है। कार यू टर्न हो रही थी, तभी ट्रैफिक पुलिस के दो जवान कार को रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन कार वाला रुकता नहीं है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान अपनी जान बचाने के लिए कार के बोनट पर लटक जाते हैं। इसके बावजूद भी कार सवार नहीं रुकता है और पुलिसकर्मियों को लटका कर करीब 100 मीटर जाता है। फिर ब्रेक लगा देता है, जिससे ट्रैफिक पुलिस का एक जवान गिर जाता है।


वहीं, इसके बाद कार मुड़ती है और दूसरे ट्रैफिक जवान को कार चालक फिर ब्रेक लगाकर गिरा देता है। इसके बाद कार लेकर फरार हो जाता है। हालांकि, इस दौरान कुछ लोग कार को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन कार इतनी स्पीड में जाती है कि लोग उसके पास तक जाने की जहमत नहीं उठा पाते हैं। 

 

कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज
वसंत विहार सर्किल में तैनात एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान को उपरोक्त घटना में मामूली चोटें आई हैं। मोबाइल अपराध और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। एएसआई प्रमोद द्वारा दिए गए बयान संख्या 955/टी के अनुसार कथित कार चालक ने एएसआई प्रमोद और शैलेश चौहान की आधिकारिक ड्यूटी में बाधा उत्पन्न की थी और उपरोक्त पुलिस अधिकारियों को अपनी कार में घसीटकर घायल करके मारने की कोशिश की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News