साली से प्रेम-प्रसंंग रचकर, शादी के लिए कर दिया ये कांड, जानकर नहीं होगा विश्वास
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने अपनी साली से प्रेम करता था और उससे शादी करने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली। आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया और हादसे की तरह दिखाने के लिए पत्नी को कार से कुचलवा दिया। पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर आरोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। घटना 8 मार्च की बताई जा रही है। बिजनौर के नगीना थाना इलाके के रहने वाले अंकित कुमार ने अपनी पत्नी किरण की हत्या की पूरी योजना बनाई थी। उसने अपने दोस्त सचिन कुमार को इस साजिश में शामिल किया और कार हादसे का नाटक रचने का फैसला किया। अंकित अपनी पत्नी को ससुराल से लेकर अपने घर जा रहा था, तभी उसने पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी और पत्नी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। अंकित के अनुसार, उसी समय एक ईको वैन आई और उसकी पत्नी को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर चोटें आने के बाद किरण को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जिससे यह पूरी तरह से एक दुर्घटना जैसा लग रहा था।
CCTV फुटेज से खुला राज
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने जब पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, तो उन्हें कुछ अहम सुराग मिले। फुटेज में दिखी गाड़ी के नंबर की पहचान की गई और इसके मालिक सचिन कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ में सचिन टूट गया और उसने बताया कि उसने अंकित के कहने पर ही किरण को कुचला था।
साली से शादी करने के लिए बनाई हत्या की योजना
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अंकित अपनी साली से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। शादी के पांच साल बाद भी किरण को कोई संतान नहीं हुई थी, जिससे अंकित नाखुश था। उसने अपनी साली को शादी के लिए प्रस्ताव दिया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया था। इसके बाद अंकित ने किरण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और अपने दोस्त सचिन के साथ मिलकर उसकी हत्या करवा दी।
पुलिस ने अंकित के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगाली और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर उससे पूछताछ की। सचिन के कबूलनामे और तकनीकी साक्ष्यों के बाद अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
इस निर्मम हत्या के आरोप में अंकित और सचिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या, षड्यंत्र और सबूत नष्ट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।