मोदी ने आरबीआई को बनाया कठपुतली : तृणमूल

Tuesday, Jan 10, 2017 - 08:07 PM (IST)

नई दिल्ली : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि नोटबंदी का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सौगत राय ने कहा कि नोटबंदी का फैसला कामकाज में मोदी के तानाशाही रवैये का प्रतीक है। मीडिया के एक वर्ग प्रसारित प्रकाशित खबरों के अनुसार मोदी सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक पर नोटबंदी का फैसला करने के लिए दबाव डाला था। खबरों के अनुसार नोटबंदी का फैसला भारतीय रिजर्व बैंक -आरबीआई ने सरकार की ‘सलाह’ पर लिया है। वित्तीय मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य राय ने कहा कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने प्रधानमंत्री और सरकार के समक्ष बैंक की स्वायत्तता का समर्पण कर दिया है।

उन्होंने कहा कि आरबीआई को कठपुतली बना दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने नोटबंदी से इंकार कर दिया था इसलिए उन्हें हटाया गया। समिति में पार्टी सदस्य दिनेश त्रिवेदी ने समिति की बैठक के दौरान आरबीआई को नोटबंदी के लिए सलाह देने का मामला उठाएगें।  

Advertising