कलकत्ता HC का बड़ा फैसलाः ममता के चहेते अफसर राजीव कुमार कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

Friday, Sep 13, 2019 - 05:44 PM (IST)

कोलकाता : शारदा चिटफंड मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर लगी रोक को हटा दिया है। हाईकोर्ट ने ये भी कहा कि जांच एजेंसी (सीबीआई) को गिरफ्तारी को सही ठहराना चाहिए। अब केंद्रीय जांच एजेंसी ने उन्हें शनिवार को पेश होने को कहा है। सीबीआई की टीम डिप्टी पुलिस क​मिश्नर के दफ्तर पहुंच चुकी है, जहां पूर्व पुलिस क​मिश्नर राजीव कुमार का आवास है। सीबीआई ने राजीव कुमार को नोटिस देकर कल तलब किया है।

गौरतलब है कि शारदा कांड में सीबीआई राजीव कुमार को पूछताछ के लिए लेना चाहती थी। लेकिन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुरुआती बातचीत से पहले ही राजीव का बचाव किया। इतना ही नहीं वो धरने पर भी बैठ गई। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया। जिसके बाद बंगाल की सीएम ने धरना खत्म करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश से मामले की कार्रवाई चलने दी। हालांकि राजीव के बचाव की हर कोशिश की जा रही है।
 

shukdev

Advertising