भारत ने PAK से मांगे लापता हुए 2 मौलवी, सुषमा ने ट्वीट कर दी जानकारी

Friday, Mar 17, 2017 - 12:13 PM (IST)

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह के 2 मौलवियों के पाकिस्तान जाकर लापता होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के समक्ष एक भारतीय मुस्लिम मौलवी समेत अपने दो नागरिकों के लापता होने का मामला उठाया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया, हमने इस मामले को पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाया है और पाकिस्तान में इन दोनों भारतीय नागरिकों के बारे में ताजा स्थिति से अवगत कराने का अनुरोध किया गया है। स्वराज ने कहा, भारतीय नागरिक 80 वर्षीय सैयद आसिफ अली निजामी और उनका भतीजा नजीम अली निजामी गत 8 मार्च को पाकिस्तान गए थे। दोनों कराची हवाईअड्डे पर उतरने के बाद से ही लापता हैं। उन्होंने कहा, सैयद आसिफ अली निजामी हजरत निजामुद्दीन दरगाह के सज्जादा नशीन हैं।
 


बेटे ने लगाई मदद की गुहार
इस्लामाबाद में भारत के राजदूत ने भी पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में इस संबंध में गुरुवार शाम कड़ी शिकायत दर्ज कराई। सूत्र आशंका जता रहे हैं कि दोनों मौलवियों को आईएसआई ने उठाया है, लेकिन इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। लापता मौलवियों में से एक आसिफ निजामी के बेटे आमिर निजामी ने भी सरकार से तुरंत एक्शन लेने की अपील की है। आमिर का कहना है कि हम भारत सरकार से दोनों लोगों का पता लगाने की अपील करते हैं। वे पवित्र यात्रा पर पाकिस्तान गए थे और अब उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। हम दरगाह के लोग हैं और जल्द ही उनके देश वापसी चाहते हैं। सरकार से भी हमारी यही गुजारिश है। वहीं इस घटना पर पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने भी जानकारी दी। पाकिस्तानी मीडिया संस्थान डॉन के मुताबिक, उन्होंने कहा कि भारत की ओर से लापता हुए दो मौलवियों के मामले में मदद मांगी गई है। भारत की इस रिक्वेस्ट को पाकिस्तान ने इंटीरियर मिनिस्ट्री को बढ़ा दिया है।



 

Advertising