अन्ना हजारे मार्च में मोदी सरकार के खिलाफ करेंगे आंदोलन

Monday, Dec 25, 2017 - 10:14 AM (IST)

जयपुर: प्रसिद्ध समाज सेवी अन्ना हजारे भ्रष्टाचार, लोकपाल एवं चुनाव सुधार को लेकर फिर आंदोलन शुरु करेंगे। एक टी.वी. चैनल से बातचीत करते हुए हजारे ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार को 3 साल का समय दिया गया और उनसे अपेक्षा थी कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम उठाएगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ इसलिए सरकार के खिलाफ आगामी मार्च में आंदोलन शुरु किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस बार मंच पर नेता नहीं होगा। आंदोलन में शामिल होने वाले लोगों से इस बात का शपथ पत्र लिया जाएगा कि वे न तो किसी दल से संबंधित हैं और न ही किसी चुनाव प्रक्रिया में भाग लेंगे।

Advertising