हॉक-आई विमान से हवाई प्रतिष्ठान विध्वंसक अस्त्र का सफल परीक्षण किया गया

Thursday, Jan 21, 2021 - 09:10 PM (IST)

बेंगलुरुः हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बृहस्पतिवार को ओडिशा अपतटीय क्षेत्र में स्मार्ट हवाई प्रतिष्ठान विध्वंसक अस्त्र (एसएएडब्ल्यू) का हॉक-आई विमान से सफल परीक्षण किया। एचएएल के परीक्षण पायलटों-विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) पी अवस्थी और विंग कमांडर (अवकाशप्राप्त) एम पटेल ने अस्त्र को विमान से दागा और सभी मिशन उद्देश्य पूरे कर लिए गए। इस संबंध में एचएएल के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह हॉक-आई विमान से किया गया पहला परीक्षण था। जब इसने सटीक निशाना साधा तो परिणाम उम्मीद के अनुरूप मिले।''

एचएएल ने एक बयान में कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) द्वारा विकसित यह स्वदेशी अस्त्र भारतीय हॉक-एमके132 द्वारा दागा गया पहला स्मार्ट अस्त्र है। टेलीमेट्री और ट्रैकिंग प्रणालियों ने परीक्षण के सफल होने की पुष्टि की। एचएएल के सीएमडी आर माधवन ने कहा, ‘‘डीआरडीओ और सीएसआईआर प्रयोगशालाओं द्वारा स्वदेश में विकसित प्रणालियों तथा अस्त्रों के प्रामाणीकरण के लिए कंपनी के स्वामित्व वाले हॉक-आई प्लैटफॉर्म का व्यापक इस्तेमाल किया जा रहा है।''

 

Yaspal

Advertising