सफाई कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने मानदेय में बढ़ोतरी का दिया तोहफा

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 11:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  हरियाणा सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के मानदेय में 1 हजार रुपए की बढ़ोतरी की है, जिससे अब उन्हें 15 हजार की बजाय 16 हजार रुपए प्रति माह मिलेंगे। विकास एवं पंचायत विभाग ने इस संबंध में सभी जिला उपायुक्तों, सीईओ जिला परिषद, डीडीपीओ और बीडीपीओ को आदेश जारी कर दिए हैं।

सफाई कर्मचारियों ने फैसले को बताया मजाक
हालांकि, सरकार के इस फैसले से सफाई कर्मचारियों में असंतोष है। ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा के राज्य प्रधान देवीराम ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 24 नवंबर को जींद में हुई रैली में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का मानदेय 26 हजार रुपये और शहरी सफाई कर्मचारियों का 27 हजार रुपये करने की घोषणा की थी। लेकिन अब सिर्फ 1 हजार रुपये की बढ़ोतरी कर सरकार ने कर्मचारियों के साथ मजाक किया है।

विरोध-प्रदर्शन की तैयारी
सरकार के इस फैसले के विरोध में सफाई कर्मचारी 1 से 3 मार्च तक सभी बीजेपी विधायकों, मंत्रियों और जिलों में लघु सचिवालयों पर प्रदर्शन करेंगे। नपा कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने बताया कि नाराज सफाई कर्मचारी शनिवार और रविवार को सीएम कैंप हाउस, कुरुक्षेत्र में प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री नायब सैनी को उनके वादे की याद दिलाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News