हरियाणा : मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आदेश, बोले- दिवाली पर केवल हरित पटाखे जलाने की अनुमति होगी

Thursday, Oct 20, 2022 - 10:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य में इस बार दिवाली पर केवल हरित पटाखे जलाने की अनुमति होगी। यहां एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उन्होंने कहा कि हरित पटाखों को छोड़कर सभी तरह के पटाखों के विनिर्माण, बिक्री और इस्तेमाल पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।

अन्य तरह के पटाखों से अत्यधिक जहरीली गैस और प्रदूषक तत्व निकलते हैं जो हवा को दूषित करते हैं इसलिए केवल हरित पटाखों की अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा पराली के प्रबंधन और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए ठोस कदम उठा रहा है।

खट्टर ने कहा, ‘‘पराली जलाने पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार ने एक रूपरेखा लागू की है जिसमें फसलों के अवशेष का उसी स्थान पर प्रबंधन, उस स्थान से बाहर प्रबंधन, प्रभावी निगरानी तथा सूचना शिक्षा एवं संचार गतिविधियों की व्यापक पहुंच शामिल है।''

Parveen Kumar

Advertising