पीएचर्ई के अस्थायी वर्करों की काम छोड़ों हड़ताल  जारी

Thursday, Oct 11, 2018 - 07:18 PM (IST)

कठुआ : पी.एच.ई. विभाग के वर्करों की हड़ताल लगातार जारी है। वर्करों ने वीरवार को भी काम छोड़ों हड़ताल के तहत अपना काम ठप रखते हुए विभाग के कार्यालय परिसर में धरना देकर अपनी आवाज बुलंद की। यूनियन के शिव नारायण ने कहा कि कर्मियों की हड़ताल के चलते पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। लोग भी परेशान हो रहे  हैं।  परंतु सरकार ने पिछले चार साल से भी ज्यादा समय से वेतन न देकर कष्ट में डाल रखा है। उनकी आर्थिक एवं मानसिक परेशानियां बढ़ती जा रही हैं लेकिन विभाग व सरकार उनका 52 माह का बकाया वेतन जारी करने के साथ साथ नियमित करने और अ न्य मांगों पर गौर नहीं कर रही।

उन्होंने कहा कि वर्कर पिछले काफी दिनों से काम छोड़ों हड़ताल पर है। गत दिनों जम्मू में भी उन्होंने रोष मार्च निकाल अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की है लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाए गए। उन्होंने साफ करते हुए कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती वे आंदोलन से पीछे नहीं  हटेंगे। जिसके लिए सरकार व विभाग पूरी तरह से जिम्मेवार है। 
 

Monika Jamwal

Advertising