कश्मीर में हड़ताल से सामान्य जनजीवन प्रभावित

Thursday, Apr 18, 2019 - 06:40 PM (IST)

श्रीनगर : कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर अलगाववादियों की हड़ताल के आह्वान से गुरुवार को आम जीवन प्रभावित हुआ। इस दौरान प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाहों पर रोक लगाने के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित कर दिया। वहीं, बनिहाल से बारामुला तक रेल सेवाओं को भी निलंबित कर दिया गया।  आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कई स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए थे। पुराने शहर में प्रदर्शन और जुलूस को रोकने के लिए छह पुलिस स्टेशनों में निषेधाज्ञा लगायी गई थी।

पुराने शहर के एक निवासी ने आरोप लगाया कि कफ्र्यू लगाया गया था और उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया गया। हालांकि, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शहर के किसी भी हिस्से में कफ्र्यू नहीं लगाया गया, लेकिन निषेधाज्ञा लगाई गई थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संख्या को बढ़ा दिया गया था। घाटी में कई इलाकों सहित श्रीगनर और अन्य बड़े शहरों में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि, शहर के अंदर की सडक़ों पर निजी वाहन चले, जबकि श्रीनगर जम्मू राजमार्ग पर यातायात बंद रहाण्यातायात सुविधा के अभाव के चलते सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक कार्यालयों, बैंकों और अदालतों का कामकाज प्रभावित हुआ।


पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पूरी कश्मीर घाटी में स्थिति शांतिपूर्ण रही और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई।  

Monika Jamwal

Advertising