कश्मीर के कुलगाम, शोपियां में हड़ताल, जनजीवन प्रभावित

Monday, Jan 14, 2019 - 01:38 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम और शोपियां में सोमवार को दूसरे दिन भी जनजीवन प्रभावित रहा।  पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि राज्य के दक्षिणी हिस्से में कहीं कोई प्रतिबंध नहीं है। कुलगाम और शोपियां में आज दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। हालांकि कुलगाम में कुछ दुकानें खुली भी देखी गयी और सडक़ों से यातायात नदारद रहा।

कुलगाम और शोपियां में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में आतंकवादी संगठन अल-बदर शीर्ष कमांडर जीनत उल इस्लाम समेत दो आतंकवादी मारे गये थे। जीनत-उल इस्लाम शोपियां के सुगन गांव का निवासी था।  प्रशासन ने रविवार को बंद की गयी रेल सेवाओं को सोमवार को बहाल कर दिया गया। अफवाहों से बचने के लिए एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं हालांकि अभी भी बंद हैं।
 

Monika Jamwal

Advertising