ईराक़  में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए सुषमा से मिले हरसिमरत और रामूवालिया

Friday, Jun 09, 2017 - 10:01 AM (IST)

नई दिल्लीः ईराक़  में फंसे भारतीयों को घर वापस लाने के लिए केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, बलवंत सिंह रामूवालिया , मनजिंदर सिंह सिरसा ओर विदेशों में फंसे भारतीयो के परिजनों ने  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात की। सुषमा स्वराज ने  उन्हें भरोसा दिलाया की विदेश मंत्रालय पूरी तरह से उनकी मदद करेगा। 



2013-14 में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, बिहार से 39 लोग  ईराक़ गए थे लेकिन ईराक़ के मसूल में इन लोगों को अगवा कर लिया गया। सुषमा स्वराज लगातार इस मामले पर नज़र बनाए हुए हैं  ओर ईराक़  से  मिल रही जानकारी को परिवार से सांझा कर रही हैं । सुषमा स्वराज ने कहा उन्हें लगातार से जानकारी मिली की 25 लोग सुरक्षित है और उनको जल्द भारत लाया जाएगा।  

 

Advertising