हर्षवर्धन की डॉक्टरों से अपील-अपनी ड्यूटी पर लौट जाएं, हम ममता सरकार से करेंगे बात

Friday, Jun 14, 2019 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर से बुरी तरह मारपीट के बाद देशभर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए उनका समर्थन किया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन से मुलाकात कर बंगाल में डॉक्टरों के खिलाफ जारी हिंसा का मुद्दा उठाया।

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मैं सभी डॉक्टरों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार उनकी सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। मैं सभी डॉक्टरों से केवल प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन और अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने की अपील करता हूं। वहीं उन्होंने कहा कि हम ममता सरकार से भी बात करेंगे और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहेंगे। उल्लेखनीय है कि कोलकाता में डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन आज चौथे दिन भी जारी रहा और इसका कोई समाधान निकलता दिखाई नहीं दे रहा है। एम्स दिल्ली के अलावा पटना, रायपुर, राजस्थान और पंजाब के डॉक्टर भी बंगाल के डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए हैं।

Seema Sharma

Advertising