कानपुर के अस्पताल में हर्ष फायरिंग, ICU में गिरी गोली से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 10:46 AM (IST)
नेशनल डेस्क। कानपुर के अस्पताल में मंगलवार रात हुई हर्ष फायरिंग ने आईसीयू के अंदर हड़कंप मचा दिया। अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में हो रहे एक शादी समारोह के दौरान गोली चलाई गई जो आईसीयू के एक्जिट गेट को पार करते हुए नर्सिंग स्टेशन के पास जाकर गिरी। घटना के बाद अस्पताल का स्टाफ डर गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
धमाके के बाद मिला बुलेट
रात करीब 1:30 से 1:45 बजे के बीच आईसीयू में जोरदार धमाका हुआ। स्टाफ ने जांच की तो गेट में छेद और पास में एक बुलेट पड़ा मिला। इसकी जानकारी फौरन उच्च अधिकारियों और पुलिस को दी गई। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और बुलेट को कब्जे में लिया।
शादी समारोह में हुई थी फायरिंग
जांच में पता चला कि अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर में शादी का समारोह चल रहा था। वहां हर्ष फायरिंग हुई थी और संभावना है कि वहीं से चली गोली आईसीयू तक पहुंची। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि फायरिंग के बाद कुछ लोग दो कारों में बैठकर जाते हुए दिखे।
संदिग्धों की तलाश
पुलिस ने समारोह में मौजूद लोगों से पूछताछ की और एक युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि जल्द ही गोली चलाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्टाफ क्वार्टर में अनाधिकृत कब्जा
अस्पताल परिसर में कई मकानों पर रिटायर हो चुके कर्मचारियों ने कब्जा कर रखा है। ये लोग न सिर्फ अनधिकृत रूप से वहां रह रहे हैं बल्कि अस्पताल स्टाफ को भी परेशान करते हैं। प्रशासन ने अब तक इस पर कोई सख्त कदम नहीं उठाया है।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।