हरीश रावत ने अपनी तुलना की मंडुआ से, कहा- जितना कूटोगे, उतना निखरुंगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 11:33 PM (IST)

देहरादून : उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने अपनी तुलना पहाड़ी अनाज मंडुआ से की और कहा कि ‘मैं मंडुआ हूं, जितना कूटा जाएगा, उतना निखरूंगा’। उन्होंने यह बात कांग्रेस में दलबदल के बाद उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के संबंध में कही। रावत ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार की भी आलोचना की। रावत बद्रीनाथ विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। रावत ने कहा कि उनके घर सेंधमारी हुई और उनपर मुकदमा भी दर्ज हुआ, लेकिन वह दबाव में आकर टूटने वाले नहीं हैं।

रावत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह आजकल उत्तराखण्ड में ही दिख रही है और प्रदेश प्रधानमंत्री का कैम्प कार्यालय जैसा हो गया है। रावत ने राज्य सरकार द्वारा पिछले ढाई सालों में किए गए कार्यों को उल्लेखनीय बताते हुए कहा कि 2013 की आपदा से बुरी तरह टूट चुके राज्य को फिर से संवारने के लिए उनकी सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगाई और आज राज्य पुरानी स्थिति में लौट चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News