हार्दिक थप्पड़कांड पर बोली कांग्रेस, भाजपा के इशारे पर हुआ हमला

Friday, Apr 19, 2019 - 08:17 PM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने गुजरात में अपने नेता हार्दिक पटेल को थप्पड़ मारे जाने की घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि यह सब सत्तारूढ़ पार्टी के लोगों के इशारे पर सुनियोजित ढंग से किया गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ प्रजातंत्र में धैर्य कहीं न कहीं खोता जा रहा है।

बृहस्पतिवार को हमने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में उनके एक प्रवक्ता और सांसद पर जूते फेंका जाना अनुचित, गलत और निंदनीय है। आज जिस प्रकार का दुर्वयव्हार एक सुनियोजित तरीके से भाजपा के लोगों के इशारे पर हार्दिक पटेल जी के साथ हुआ, वो और भी ज्यादा निंदनीय है।''

दरअसल, गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया। पटेल ने इस घटना के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यह उनकी हत्या की कोशिश थी।

दूसरी तरफ, भाजपा ने कहा कि इस घटना का उनसे कुछ लेना-देना नहीं है और यह सब कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनावों में सहानुभूति बटोरने के लिये किया गया नाटक है।

Yaspal

Advertising