हार्दिक पटेल ने PM मोदी को दी चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक की सलाह, मिला कुछ ऐसा जवाब

Wednesday, Jun 12, 2019 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एयरफोर्स के लापता विमान एएन-32 का मलबा मंगलवार को मिलने के बाद इस पर राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गया है। गुजरात के कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने लापता विमान का कनेक्शन चीन से जोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया। हार्दिक ने ट्वीट किया कि चीन मुर्दाबाद था और मुर्दाबाद ही रहेगा। चीन को कहना चाहते हैं कि हमारा विमान AN-32 और जवान वापस करे. मोदी साहब चिंता मत करो, हम सब आपके साथ हैं। चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक कीजिए और हमारे जवान को वापिस लाइए।

हार्दिक के इस ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने जवाब देते हुए कहा कि आप कांग्रेस पार्टी के एक नेता है, क्या आपको पता है अरुणाचल प्रदेश कहां है? दरअसल विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश में मिला है हार्दिक इसे चीन के साथ कनेक्टेड कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी हार्दिक को निशाने पर लेकर उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा कि खबरों पर भी ध्यान रखिए, अरुणाचल प्रदेश कब से चीन में चला गया। एक ने लिखा कि आप परेशान मत होइए, मलबा मिल गया है। किसी ने लिखा कि बिना जानकारी के बोलना अच्छा नहीं है। किसी ने लिखा कि मलबा मिलने के बाद आपकी नींद खुली है।

Seema Sharma

Advertising