Video-मध्यप्रदेश के सागर में हार्दिक ने भरी हुंकार, मोदी व अमित शाह पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 05:32 AM (IST)

मध्यप्रदेश (सागर): मध्यप्रदेश की राजनीति में कांग्रेस हार्दिक पटेल को सामने ला कर राजनीति की नई बिसात बिछा रही है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह और ग्रामीण मंत्री गोपाल भार्गव के गढ़ में हार्दिक ने हुंकार रैली का आयोजन किया। इतना ही नहीं यहां पर हार्दिक पटेल ने बीजेपी को जमकर निशाने पर भी लिया। नर्मदा घोटाले को लेकर बाबाओं पर भी निशाना साधा। हार्दिक ने कम्प्यूटर बाबा को कहा कि दो करोड़ रोजगार निकालो। हार्दिक पटेल ने कहा की अपने को बेच दूं तो राजनीति में 1200 करोड़ की कूबत है मेरी।

हार्दिक ने मोदी के कई मंत्रियों पर तंज कसते हुए कहा कि जिसे पैसे गिनना नहीं आता वह फाइनेंस मिनिस्टर है, जिसे 100 तक कि गिनती नहीं आती वह शिक्षा मंत्री हैं, इन्हें ही बदलना है। अपने ऊपर फेंकी गई सियाही पर कटाक्ष करते हुए हार्दिक ने कहा कि वह एक अंध भक्त था जिसका भगवान सांप है, लेकिन उसने जो मेरा चेहरा काला किया था वो उसके भगवान जैसा काला नहीं हो सका। राम मंदिर के जरीए बीजेपी पर हमलावर हुए हार्दिक ने कहा कि भगवान राम के नाम कई सालों से बीजेपी राजनीति कर रही है लेकिन मंदिर नहीं बनाया और दिल्ली में 12 हजार करोड़ का कार्यालय बना लिया। उन्होंने कहा कि अब 100 में 99 बेईमान फिर भी भारत महान यह कहना बंद करना होगा, अब तो 100 में 100 को ईमानदार करना होगा तभी भारत महान होगा;


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News