हार्दिक ने नोटबंदी को लेकर निशाना साधा, भाजपा को उखाड फेंकने का संकल्प लिया

Monday, Nov 21, 2016 - 12:30 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने नोटबंदी के कदम को लेकर आज केंद्र पर निशाना साधा और दावा किया कि इससे सिर्फ आम आदमी की मुश्किलें बढ़ी हैं।  

हार्दिक ने राजकोट के भयावदर कस्बे में अपने समुदाय के लोगों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने दावा किया कि 500 और 1,000 रूपये के पुराने नोट को चलन से बाहर करने के कदम से सिर्फ गरीब लोगों की मुश्किलें बढ़ी हैं। हार्दिक ने कहा कि बैंकों के बाहर कतारों में सिर्फ गरीब लोग खड़े हो रहे हैं। उन्होंने पटेल समुदाय के लोगों से अनुरोध किया कि वे अगले साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंके। 

Advertising