हार्दिक ने भी किया सुरक्षा लेने से किया इंकार, बोले- मुझे जासूसी का डर

Monday, Nov 06, 2017 - 03:35 PM (IST)

अहमदाबादः पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने पुलिस द्वारा दी जा रही सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया। हार्दिक ने कहा कि पुलिस सुरक्षा के बहाने उसकी जासूसी करना चाहती है। उसने कहा कि इतिहास जानता है है कि भाजपा किसी की भी जासूसी करवाने में काफी माहिर है। भाजपा द्वारा एक महिला की जासूसी के बारे में पूरा देश जानता है। हार्दिक ने कहा कि पुलिस ने उसे कहा कि आईबी की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा मुहैया करवाई जा रही है। हार्दिक ने साफ कर दिया कि मुझे किसी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए। साथ ही उसने कहा कि वह कांग्रेस में शामिल नहीं होने जा रहे हैं लेकिन अगर पार्टी आरक्षण के मुद्दे पर अपना फैसला साफ करती है तो हम उनका समर्थन जरूर करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले दलित नेता जिग्नेश ने भी सुरक्षा लेने से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें यह सुविधा इसलिए दी जा रही है ताकि उनकी हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। जिग्नेश के साथ दो सुरक्षाकर्मी रहते हैं। इस पर उसने कहा कि सरकार को डर है कि कहीं मुझपर हमला हो गया तो इससे बदनामी उसी की होगी लेकिन उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। कांग्रेस 8 नवंबर को पाटीदार आरक्षण के मुद्दे पर अंतिम फैसला लेगी जिसके बाद तस्वीर साफ होगी कि हार्दिक कांग्रेस का साथ देते हैं या नहीं। वहीं कांग्रेस इस बार राज्य में अपनी जीत पक्की करने के लिए पाटीदारों से हाथ मिलाने के मूड में है।

Advertising