यौन शोषण मामला: CJI को क्लीन चिट पर सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन, धारा 144 लगी

Tuesday, May 07, 2019 - 03:46 PM (IST)

नई दिल्ली: महिला से कथित यौन शोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को क्लीन चिट दिए जाने के खिलाफ कई संगठनों ने मंगलवार को न्यायालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन को देखते हुए कोर्ट परिसर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है। प्रदर्शन करने वालों में महिला वकील, सामाजिक कार्यकर्त्ता और आइसा के प्रदर्शनकारी शामिल हैं। प्रदर्शकारियों ने हाथों में NO clean chit के लिखे पोस्टर और बैनर लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि न्याय का पैमाना सबके लिए समान होता है और यह उसी की लड़ाई है। प्रदर्शनकारियों ने महिला को न्याय दिलाओ के नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी की ओर से लगाए गए सीजेआई गोगोई के यौन शोषण के आरोपों की जांच करने वाली समिति ने सोमवार को उनको क्लीन चिट दे दी। सीजेआई को क्लीन चिट दिए जाने पर आरोप लगाने वाली महिला ने कहा कि उसे न्याय नहीं मिला है।

Seema Sharma

Advertising