Happy Valentine Day 2019: आमने-सामने से होगा प्यार का इज़हार

Thursday, Feb 14, 2019 - 09:20 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


जालंधर (शीतल): ‘खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों, इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों.......’ वैलेंटाइन वीक के दौरान मनाए जाने वाले हर दिन को जिन युवाओं ने खूब जोश और उत्साह से मनाते हुए अपना वैलेंटाइन ढूंढ लिया है, वे आज उनके साथ जिंदगी भर साथ निभाने के लिए उन्हें प्रपोज करके अपना वैलेंटाइन दिवस सैलीब्रेट करेंगे। सप्ताह भर के इंतजार के बाद प्यार के फाइनल एग्जाम में कोई पास होगा तो किसी को फिर से अगले साल तक का इंतजार करना पड़ेगा। संत वैलेंटाइन ने 18वीं शताब्दी में प्यार का जो संदेश दिया, उसे सारी दुनिया 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मनाती है। जिंदगी में सच्चे प्यार को पाना हर किसी का सपना होता है, कोई किस्मत वाला ही प्यार के समुंदर में सच्चे प्यार की तलाश कर पाता है और कोई प्यार को पहचान कर भी उसकी अनदेखी करके सारी उम्र पछताता है। 

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है

सर्वप्रथम यह दिन अमरीका में मनाया गया था, उसके बाद इंगलैंड में भी इसे पसंद किया गया। ऐसा माना जाता है कि तीसरी सदी में रोम नें क्लाडियस का शासन था। उसका मानना था कि अविवाहित पुरुष ज्यादा बेहतर ढंग से अपनी ड्यूटी निभा सकते हैं इसलिए उसने अपने सैनिकों और अधिकारियों को विवाह न करवाने का आदेश जारी किया। संत वैलेंटाइन ने इसका विरोध करते हुए कई सैनिक अधिकारियों और युवा प्रेमियों की शादी करवाना जारी रखा। जब राजा क्लाडियस को इसकी सूचना मिली तो उसने क्रोधित होकर 14 फरवरी 269 ईस्वी में उन्हें फांसी पर चढ़वा दिया। 

डायरैक्ट दिल से होगा प्यार का इजहार 

‘प्यार’ का अहसास किसी दिखावे का मोहताज नहीं है। जब किसी से प्यार हो तो दिल की बात जुबां पर आने से डरती नहीं। अलग-अलग कवियों, शायरों, लेखकों ने अपनी लेखनी में प्यार को ‘रब्ब’ की संज्ञा दी है। ‘प्यार’ के मौसम में थोड़ी-सी भी लापरवाही से ‘वैलेंटाइन डे’ खराब करने का रिस्क कोई भी नहीं लेना चाहता, इसलिए सौरभ का मानना है कि अपनी मंगेतर से इजहार करने के लिए उसने पूरे दिन की सैलीब्रेशन की तैयारी कर रखी है। इस दिन के लिए कुछ सरप्राइज गिफ्ट, फूल और लंच की बुकिंग उनके इस दिन को जरूर खास बनाएगी। प्रयांश ने कहा कि इस बार दिल से डायरैक्ट इजहार करने के लिए उसने मूवी के बाद लंच का प्लान बनाया है। वह अपनी बचपन की फ्रैंड को प्रपोज करेंगे। मैट्रीमोनियल साइट पर मिले आयुष और कल्पना अपने पहले वैलेंटाइन को लांग ड्राइव पर जाकर बिताएंगे। इसके अतिरिक्त नवविवाहित जोड़े भी जिंदगी भर के लिए अपनी खुशियों को समेटकर रखने के लिए एक-दूसरे संग प्यार का इजहार करेंगे।

‘प्यार’ की अहमियत को दी जाने लगी मान्यता

‘प्यार’ एक ऐसा शब्द है जिसने हर रिश्ते को अपनी डोर में बांधा हुआ है। प्यार की इस डोर से बंधे हम समाज में मां-बाप, पति-पत्नी, भाई-बहन और दोस्तों के साथ न जाने कितने रिश्ते निभाते हैं। कुछ समय पूर्व तक जहां ‘प्यार’ के बारे में बात करने और इसके इजहार करने को लेकर कुछ खास अच्छी सोच नहीं थी वहीं आज हर रिश्ते में ‘प्यार’ की अहमियत को मान्यता देते हुए हर कोई वैलेंटाइन-डे पर अपने रिश्तों को मजबूत बनाने की पहल करते हुए प्यार का संदेश बांटेगा। 

लाल रंग को लेकर है ज्यादा क्रेज

‘प्यार’ के इजहार में लाल रंग का विशेष महत्व है, इसलिए लाल रंग के गुलाब, लाल रंग के टैडी, लाल रंग वाले गिफ्ट्स, लाल रंग के कपड़ों को पहनने का युवाओं में खासा क्रेज है। लाल रंग के इस क्रेज को देखते हुए कई गारमैंट्स की कम्पनियों ने भी वैलेंटाइन-डे पर खास छूट दी है। 

रूठों को मनाकर पाएं खुशियां  

 शिवांश ने बताया कि उसकी पत्नी की नाराजगी वे उसके साथ मूवी और कैंडल लाइट डिनर करके दूर करेंगे। संदीप ने कहा कि वैलेंटाइन-डे पर उसकी शादी की सालगिरह भी होती है, इसलिए उसके लिए यह दिन बहुत खास है। हर बार की तरह इस बार वह अपनी वाइफ को उसकी पर्सनल कार गिफ्ट करके सरप्राइज देंगे।

प्यार के इजहार का अंदाज होगा निराला

‘प्यार मोहब्बत दिल का खेल, कोई होगा पास तो कोई होगा फेल...’ वैलेंटाइन-डे पर लड़के रैड रोज लेकर जहां बेधड़क होकर अपने प्यार का इजहार करते हुए मस्ती करेंगे, वहीं लड़कियां भी अपनी फ्रैंड्स के साथ गोभी का फूल, व्हाट्सअप मैसेज करके विश करने की सोच रही हैं। संध्या ने बताया कि उसने तो स्पैशल लाल रंग की ड्रैस खरीदी है। कुनाल ने कहा कि प्यार के दिन वह अपने प्यार से जीवन भर का साथ मांग कर वैलेंटाइन मनाएंगे। 

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !

Niyati Bhandari

Advertising