हनुमानजी की अनोखी मूर्ति, जो कर देती है नारियल के दो टुकड़े!(Pics)

Wednesday, Feb 10, 2016 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्ली: अहमदाबाद में बोटाद शहर के पास सारंगपुर के मंदिर में हनुमानजी की एक मूर्ति चर्चा का विषय बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, इस मूर्ति के मुंह में नारियल रखते ही वह दो टुकड़े हो जाता है, जिसका एक टुकड़ा हाथ से बाहर आ जाता है और दूसरा टुकड़ा हनुमानजी को अर्पित हो जाता है।

मंदिर के महंत लालभाई के अनुसार, यह अनोखी पहल मंदिर साफ-सफाई रखने के उद्देश्य से की गई है। अक्सर मंदिरों के आसपास नारियल फोडऩे के चलते गंदगी का माहौल रहता है। इसीलिए हमने ऐसी मूर्ति का निर्माण करवाया, जिससे भगवान को प्रसाद भी अर्पित हो जाए और गंदगी भी न हो।

दरअसल, मूर्ति में एक मशीन लगवाई गई है, जो नारियल के दो टुकड़े कर देती है। मूर्ति के मुंह से नारियल के अंदर जाते ही एक टुकड़ा मूर्ति के हाथ से बाहर आ जाता है। इससे न सिर्फ मंदिर में साफ-सफाई ही रहती है, बल्कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र है।

Advertising