PM मोदी और केजरीवाल का ट्वीट- कोरोना से लड़ाई में हनुमान देंगे शक्ति, जल्द मिलेगी 'संजीवनी'

Wednesday, Apr 08, 2020 - 10:14 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कोरोना संकट से जूझ रहा देश 21 दिन के लिए लॉकडाउन है जिस वजह से लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से मंदिर भी बंद हैं और ऐसे में बुधवार को पड़ रही हनुमान जयंती के अवसर पर लोग अपने घरों में ही बजरंग बली की पूजा कर रहे हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई अन्य नेताओं ने  लोगों को बधाई दी और राम भक्त हनुमान से इस संकट से उभारने की प्रार्थना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को हनुमान जयंती पर शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,  भक्ति, शक्ति, समर्पण और अनुशासन के प्रतीक पवनपुत्र का जीवन हमें हर संकट का सामना करने और उससे पार पाने की प्रेरणा देता है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हनुमान जी के आशीर्वाद से हमें जल्द कोरोना के इलाज में संजीवनी मिलेगी।

 बता दें कि देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है और 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। अकेले दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस संक्रमितों  की संख्या 500 के पार पहुंच गई है।

Seema Sharma

Advertising