BJP सांसद हंसराज हंस की मांग, JNU का नाम बदलकर MNU रखो

Sunday, Aug 18, 2019 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद हंसराज हंस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान इसका नाम बदलने की वकालतकी। हंस राज हंस ने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की हैं और हम भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं कि इस यूनिवर्सिटी का नाम जेएनयू की जगह एमएनयू कर दो, मोदी जी नाम पर भी कुछ होना चाहिए। हंस राज ने कहा कि मोदी ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया, इसलिए कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है।

 

वहीं जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि खुशी इस बात की भी है कि कश्मीर अब वाकई जन्नत होने वाला है। भाजपा सांसद ने कहा कि 370 पर सभी खुश हैं, अब दुआ करो सब लोग अमन और मोहब्बत से रहें। उन्होंने कहा कि मेरी यही दुआ है कि अब बम न चले, क्योंकि बंदा चाहे इधर-मरे या उधर, मरता तो एक मां का बेटा ही है। चाहे बाद में परमवीर चक्र दें या धर्मवीर चक्र, मां का बेटा वापस नहीं आता। हंस राज हंस ने कहा कि सब प्यार और अमन शांति से रहे यही दुआ है मेरी।
 

Seema Sharma

Advertising