हस्तशिल्प कारीगरों के बच्चों को मिलेगा वजीफा: स्मृति

Saturday, Nov 19, 2016 - 11:18 PM (IST)

अहमदाबाद: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आज कहा कि हस्तशिल्प कारीगरों के नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को वजीफा मिलेगा। ईरानी यहां आयोजित एक कार्यक्रम में जामनगर, नरोडा, सुरेन्द्रनगर,अमरेली और कलोल के हस्तशिल्प कारीगरों को स्मृति ईरानी ने पहचान पत्र बांटे और हस्तशिल्प कारीगरों के उत्थान के लिए कई घोषणाएं कीं। 

उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंयक समुदायों के हस्तशिल्प कारीगरों को नि:शुल्क टूल-किट भी प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा हस्तशिल्प कारीगरों को प्रशिक्षण, कर्ज और बीमा योजनाएं मुहैया कराने के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। हस्तशिल्प कारीगरों के नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों के लिए सालाना 1,200 रुपये वजीफे का भी प्रावधान है।

Advertising