हज यात्रा को लेकर मुख्तार अब्बास नकवी ने दी बड़ी जानकारी, बोले- यह फैसला सऊदी अरब सरकार तय करेगी

Tuesday, Apr 05, 2022 - 01:57 PM (IST)

नई दिल्ली:  सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि इस वर्ष हज यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है । अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शून्यकाल के दौरान कहा कि कोरोना संकट के कारण पिछले दो साल से यह यात्रा नहीं हो रही थी । इस बार इस यात्रा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सऊदी अरब सरकार को यह तय करना है कि भारत से कितने यात्री हज यात्रा पर जायेंगे।
 

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दौरान पिछले वर्षो में रिकॉडर् संख्या में दो लाख यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा गया था। इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नदीमूल हक ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि इस बार यात्रा के लिए लोगों से दस्तावेज भरवाये गए हैं लेकिन इस यात्रा को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। 

Anu Malhotra

Advertising