चोटी काटने के मामले में भीड़ ने विदेशी पर्यटकों को भी नहीं बख्शा

punjabkesari.in Monday, Oct 09, 2017 - 03:35 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीर घाटी में चोटी काटने के मामलों में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही लोगों का रवैया भी उग्र होता जा रहा है। भीड़ शक के आधार पर किसी को भी घेर लेती है। श्रीनगर में  देर रात को भीड़ ने डल झील के किनारे विदेशी पर्यटकों को घेर लिया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए उन्हें छुड़वाया। पर्यटकों में तीन अस्ट्रेलिया के, दो दक्षिण कोरिया के,एक इंग्लैंड और एक आयरलैंड के थे। कश्मीर में चोटी काटने की घटनाओं को लेकर इतना तनाव है कि इससे पहले दक्षिण कश्मीर में एक बजुर्ग को लोगों ने ईंटे मार-मार कर मार डाला था।


मिली जानकारी के अनुसार छ विदेशी पर्यटकों को करीब दो हजार लोगों ने डल के पास कानीकाची मोहल्ले में घेर लिया। यह पर्यटक रास्ता भूल गए थे और टवेरा गाड़ी में सवार होकर लेह से श्रीनगर लौट रहे थे। गाड़ी का चालक भीड़ का उग्र रूप देखकर मौके से भाग गया। स्थानीय लोगों में से कुछ ने पुलिस को फोन कर दिया था और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को सुरक्षित बचा लिया। पुलिस के अनुसार पर्यटक गूगल मैप से रास्ता देखते हुए लाल चौक तक पहुंचने के लिए शार्ट कट रास्ते से आगे बढ़ रहे थे कि अचानक  से भीड़ ने उन्हें चोटी काटने वाला समझकर रोक लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें बचाया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News